डीएम ने एसडीएम को ग्राम प्रधान से तमीज से बात करने की हिदायत दी
देवरिया । यूपी के देवरिया जिले की डीएम दिव्या मित्तल की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती है।वह अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दिव्या मित्तल बरहज तहसील के एसडीएम अंगद को सख्त हिदायत देते हुए ग्राम प्रधान व अन्य फरियादियों के साथ तमीज से बात करने की हिदायत दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने नाराज महिला प्रधान से हंसी-मजाक भी की। डीएम ने कहा कि अरे चलो अब शांत हो जाओ लो कुछ खाओ। ये सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे।
दरअसल 27 अगस्त को डीएम दिव्या मित्तल ने तहसील बरहज अंतर्गत अस्थायी जलभराव प्रभावित गांव का निरीक्षण किया एवं चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। ये इलाका राप्ती नदी के पानी से घिरा है। प्रशासनिक अमले के साथ डीएम बोट के सहारे यहां पहुंची थीं। उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। फिर एक चौपाल भी लगाई जिसमें महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग सभी शामिल थे। इस दौरान ग्रामीण अपनी व गांव की समस्याओं को बता रहे थे। वहीं डीएम दिव्या मित्तल एसडीएम को इन समस्याओं को सुनने व जल्द हल करने के निर्देश दे रही थीं। इसी दौरान डीएम के बगल में बैठी महिला ग्राम प्रधान विंध्यवासिनी ने शिकायत की कि उनकी समस्याओं को ठीक से सुना नहीं जाता है। उनके पति उनके प्रतिनिधि हैं जब वो तहसील या ब्लॉक समस्या लेकर जाते हैं तो उन्हें टरका देते हैं। कभी इस ऑफिस तो कभी उस ऑफिस। महिला प्रधान की बात सुनते ही एसडीएम अंगद यादव इसका विरोध करने लगे तब डीएम ने एसडीएम को बीच में रोकते हुए कहा कि तमीज से बात रखिए और कोई भी जाए एक ग्रामीण भी जाए तो उसकी समस्या को सुना जाए। अपने अधिकारियों को थोड़ा टाइट करिए। देवरिया डीएम का यह वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। डीएम के तेवर देख ग्रामीणों में इसकी खूब चर्चा हो रही रही है। उन्होंने डीएम की सराहना करते हुए कहा कि उम्मीद है अब उनकी दिक्कतें जल्द दूर होंगी। वहीं डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि प्रभावित इलाके में राहत सामग्री का पैकेट वितरित कर दिया है। क्लोरीन की गोली भी दी गई है। गर्भवती महिलाओं को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। कोई राजस्व की समस्या होगी तो उसे भी पानी कम होने पर देखा जाएगा। फिलहाल प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है।