डीएम ने बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों का किया निरीक्षण
शाहजहांपुर । डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बाढ़ से प्रभावित हुए शहर के रेती रोड नई बस्ती, ख्वाजा फिरोज आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में विशेष तौर पर नगर निगम की टीमों द्वारा कराई जा रही साफ सफाई, एन्टी लार्वा, चूना, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव को देखा। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि साफ सफाई,एन्टी लार्वा, चूना, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव सहित आदि कार्य अच्छे ढंग हो, जिससे संचारी रोग ना फैले। नाले, नालियों, गली मोहल्लों के मार्गों की सफाई बेहतर तरीके से हो। बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में खाली पड़े प्लाटों के स्वामियों को नोटिस देखकर साफ सफाई कराई जाए। उन्होने निर्देश दिए कि साफ सफाई सहित आदि कार्य कर रही टीमों का लगातार निरीक्षण करते रहें। डीएम ने ख्वाजा फिरोज, अजीजगंज में चल रहे स्वास्थ्य शिविरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि में पर्याप्त दवाई रखें, आने वाले मरीजों का अच्छे से इलाज करें। उन्होंने मरीज के संबंध में जानकारी ली तो चिकित्सकों ने बताया कि खुजली, लूज मोशन आदि मरीज आ रहे हैं। स्वास्थ्य शिविरों में आने वाले मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाए जिससे लोगों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिले। तत्पश्चात डीएम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर, आपातकालीन विभाग, इमरजेंसी वार्ड वाहय रुग्ण विभाग आदि वार्डो का निरीक्षण किया। उन्होंने आपातकालीन में मरीजों एवं तीमारदारों से इलाज के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने चिकित्सकों को कड़े निर्देश दिए कि आने वाले मरीजों की प्राथमिकता पर इलाज किया जाए, किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इमरजेंसी वार्ड में मरीज को भर्ती कर इलाज किया जाए। डीएम ने बाढ़ के पानी से खराब हुए उपकरणों के स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली।मेडिकल कॉलेज की साफ सफाई तेज गति से कराई जाए। इधर-उधर पड़े कूड़े को उठाया जाए। जिलाधिकारी ने वार्डों का भ्रमण कर चिकित्सा सेवाओं में गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।