जयपुर: राजस्थान के सीकर में प्रतियोगी परीक्षा पास कराने के नाम पर घूस लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीकर जिले में एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि परीक्षा में पास कराने के लिए 40 लाख रुपये की मांग की गई है।

परीक्षा पास कराने के लिए घूस की मांग

बता दें कि सात जुलाई को एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बेटा आरपीएससी द्वारा आयोजित ईओ परीक्षा का दिया था। परीक्षा में पास कराने और ओएमआर शीट बदलने के लिए उनसे 40 लाख रुपये की मांग की गई है।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद जांच शुरू हुई और उसी दिन हमने सत्यापन कराया तो पता चला कि 40 लाख रुपये की जगह 25 लाख रुपये की मांग की गयी है।

पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और 14 जुलाई को दो व्यक्तियों को 18.5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों की पहचान अनिल और ब्रह्मप्रकाश के रूप में की है।

इसी मामले में रवींद्र नाम का शख्स भी 7.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि यह पैसा गोपाल केसावत (कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मंत्री) को जाना था।

सीकर के पुलिस अधीक्षक राजेश जांगिड़ ने कहा कि हमने उसे (गोपाल केसावत) 7.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए भी पकड़ा है।