139 करोड़ के चर्चित डोरंडा चारा घोटाला  मामले में लालू प्रसाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में दोषी करार दिए गए हैं। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा और 60 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। तीन साल से ज्यादा सजा मिलने की वजह से लालू प्रसाद को बेल नहीं मिल सका है। जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट का रुख करना होगा। इधर लालू प्रसाद पर सजा की ऐलान के बाद आरजेडी, बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। कोर्ट में दोष साबित होने और सजा सुनाए जाने को बीजेपी और नीतीश कुमार की साजिश बता रहे हैं। वहीं लालू प्रसाद ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है-‘वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं।’ लालू प्रसाद को सजा सुनाए जाने के बाद उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा है। और लालू प्रसाद यादव को गरीबों के मसीहा बताया है।

रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया है- तुम्हारा जुल्म रहेगा,लालू का इंकलाब रहेगा। ट्वीटर पर मुखर रहने वाली रोहिणी ने दूसरा ट्वीट किया है-लालू पीछे नहीं हटेगा सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करते रहेगा। रोहिणी ने कहा है कि लालू प्रसाद के साथ पूरा देश है-पूरा देश उनके साथ है, जो गरीबों की आवाज हैं, तो वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए रोहिणी आतार्या ने लिखा है अस्मत चोरों में हाहाकार मचा है,

शेरे बिहार लालू से जो पाला पड़ा है तो वहीं सजा सुनाए जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह स्वाभाविक प्रक्रिया है। लालू प्रसाद को पहले भी सजा हो चुकी है। वह 3 साल से ज्यादा समय तक जेल में रहकर आए हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा इस मामले पर हम क्या कहें केस करने वाले लोग उन्हीं के साथ उठते-बैठते हैं।