शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज सोमवार से नीट (सेंट्रल कोटा) के तहत एमबीबीएस प्रथम वर्ष में नामांकन की तिथि शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 4 अगस्त तक निर्धारित की गई है।

नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू

इधर नामांकन को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। नामांकन के लिए अलग-अलग टीमें तैयार की गई हैं। नामांकन के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के नामांकन कोषांग के प्रभारी डॉ गणेश कुमार ने बताया कि पहले दौर के नामांकन के तहत 15 विद्यार्थियों का लिस्ट मेडिकल कॉलेज को प्राप्त हुआ है। नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।

15 प्रतिशत एमबीबीएस सीट सेंटर कोटा के लिए आरक्षित

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 15 प्रतिशत एमबीबीएस सीट सेंट्रल कोटा के लिए आरक्षित किया गया है। इस बार मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीट पर नामांकन किए जाएंगे। इसमें सेंट्रल कोटा के तहत 15 प्रतिशत सीट आरक्षित है। बाकी 85 प्रतिशत एमबीबीएस सीट स्टेट कोटा के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसमें दिव्यांग जनों के लिए भी 2 सीट आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए भी अलग-अलग आरक्षण है।

बीच में एमबीबीएस पढ़ाई छोड़ी, तो 30 लाख जुर्माना

एमबीबीएस में नामांकन लेने के बाद यदि कोई भी छात्र बीच में पढ़ाई छोड़ कर कहीं दूसरे कॉलेज जाता है, तो नियमानुसार उसे 30 लाख रुपए देने होंगे। इस संबंध में सभी मेडिकल कॉलेज को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा काउंसलिंग के दौरान छोड़ने पर अनुसूचित जाति को 10 हजार और सामान्य जाति को 20 हजार डिपॉजिट मनी जमा करने होंगे।