अजमेर| अजमेर में खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने लड़कियों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर आज माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अजमेर 92 मूवी पर वह चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे, इसी दौरान ऑफ रिकॉर्ड उनकी बातों को रिकॉर्ड करके स्टिंग किया गया। उनके कहने का मतलब यह नहीं था। अगर उनकी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।

बीते दिनों लड़कियों को लेकर खादिम सरवर की अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सरवर ने लड़की ऐसी 'चीज' शब्द  बोला था, जिसके बाद काफी हंगामा मचा हुआ है। दबाव बढ़ता देख आज ने मांगी माफी मांगते हुए का वीडियो शेयर किया है।

यह कहा था वीडियो में

वायरल वीडियो में सरवर कहते दिख रहे हैं... आदमी पैसों से करप्ट नहीं हो सकता, मूल्यों से करप्ट नहीं हो सकता, लेकिन लड़की के मामले में हो जाता है। उन्होंने अपनी बातों में विश्वामित्र का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जितने भी जो बाबा लोग जेल में हैं। यह सिर्फ वह हैं जो लड़की के मामले में फंसे हैं। इसमें बड़े से बड़ा फिसल जाता है।