डेंगू से बचाने निगम ने शुरू की तैयारी
भिलाई। 2018 में डेंगू के दंश से तबाही का मंजर देख चुका भिलाई निगम अभी से अलर्ट हो गया है। डेंगू से निपटने भिलाई निगम ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। रिसाली में 35 हजार घरों में टेमीफास बांटने की तैयारी की जा रही है। वहीं भिलाई निगम जलजमाव वाली जगहों पर डेंगू के लार्वा की तलाश करेगा। झाड़ियों व खरपतवार में डेंगू के मच्छर पनप न पाए इसके लिए बड़े स्तर पर खरपतवार व झाड़ियों की कटाई शुरू कर दी गई है।बता दें कि 2018 में झाड़ियों वाले स्थान से भी बड़ी संख्या में डेंगू का लार्वा पाया गया था। इसलिए भिलाई निगम इस बार पहले से ही एहतियात बरत रहा है। 2018 अगस्त व सितंबर ये दो महीना भिलाई के लिए कहर बनकर टूटा था।