भोपाल । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां जमीनी स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है। वहीं दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ में सवाल को लेकर सियासत जारी है। इस राजनीतिक खेल के बीच कांग्रेस युद्धस्तर पर तैयारी करने में जुट गई है। कांग्रेस चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी पर पैनी नजर रखेगी। इसपर लगाम लगाने कांग्रेस सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओ को ट्रेनिंग देगी। बताया जा रहा है मार्च माह से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होगा।
2023 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस निर्वाचन की मतदाता सूची पर पैनी नजर रखेगी। मतदाता सूची में गड़बड़ी रोकने के लिए कांग्रेस विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी। जिसमें 230 विधानसभा सीटों में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपने ट्रेनर को विधानसभा स्तर पर भेजेगी। इसके तहत मतदाता सूची में गड़बडिय़ों को रोकने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। कांग्रेस यह ट्रेनिंग प्रोग्राम मार्च महीने से शुरू करने वाली है।