कांग्रेस डूबता हुआ जहाज-विधायक रामलाल शर्मा
जयपुर । बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने शांतिलाल धारीवाल के अजय माकन को लेकर दिये गए बयान पर चुटकी ली है। रामलाल शर्मा ने कहा कांग्रेस के कुनबे में कलह मची हुई है और ये लड़ाई वर्चस्व की है और एक दूसरे को नीचा दिखाने की की जा रही है. जिस तरीके से मंत्री शांतिलाल धारीवाल और अन्य नेता अजय माकन पर संगीन आरोप लगाए. ये मसला बड़ा गंभीर है। शांतिलाल धारीवाल कह रहे हैं कि ये 2020 से अजय माकन षड्यंत्र रच रहे हैं. अगर 2020 से अजय माकन षड्यंत्र रच रहे हैं, तो अजय माकन पिछले 2 साल से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बने हुए हैं. इन कांग्रेस के नेताओं और विधायकों ने आलाकमान को शिकायत क्यों नहीं की ? हालांकि कांग्रेस का ये अंदरूनी मामला है. इससे लगता है कि कांग्रेस में अब आलाकमान का डर भी खत्म हो गया है और अनुशासनहीनता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और डूबते जहाज में कोई भी नहीं बैठना चाहता।