जयपुर । अलवर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के चुनाव कार्यालय का मोतीडूंगरी इलाके में उद्घाटन हुआ. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र पर कालिख पोतने का काम किया है संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा गिराने का काम कांग्रेस ने किया, जबकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है।
गत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया था कि सरकारी एजेंसियों के डर से कांग्रेस के नेता भाजपा में जा रहे हैं इस पर केन्द्रीय मंत्री और अलवर क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव ने जोरदार पलटवार किया। यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने देश के सारे संविधान को तोड़ने का काम किया लोकतंत्र पर इमरजेंसी की कालिख पोतने का काम किया संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा गिराने का काम कांग्रेस ने किया देश के लोकतंत्र को एक परिवार का बंधक बनाने का काम कांग्रेस ने किया और अशोक गहलोत के तो बहुत सारे भुगत भोगी है, बाबूलाल नागर से लेकर मदेरणा साहब तक. ऐसे में उन्हें यह बात कहते हुए शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि हम 36 बिरादरी 36 कोम को साथ लेकर पूरे अलवर का विकास करेंगे. मैं सबका प्रतिनिधि हूं, मैं पार्टी के संगठन का प्रतिनिधि हूं और हम सब गरीब कल्याण के विषय को लेकर आगे चलेंगे।