जयपुर । राजस्थान में करीब तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। उम्मीदवारों के चयन की गाइडलाइन तय करने और चुनाव अभियान में अपनाई जाने वाली रणनीति बनाने को लेकर कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 19 अगस्त को जयपुर में होगी।प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे । समिति की बैठक से पहले पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक भेजे हैं।

ये पर्यवेक्षक गुरूवार और शुक्रवार को दो दिन तक अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाकर ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से विधानसभा क्षेत्रवार संभावित उम्मीदवारों के नामों पर सलाह लेंगे।पर्यवेक्षक चुनाव अभियान में अपनाई जाने वाली रणनीति पर भी जिला स्तर के नेताओं की सलाह लेंगे । इस बीच उत्तरप्रदेश की विधायक और जयपुर संसदीय क्षेत्र की पर्यवेक्षक अराधना मिश्रा ने गुरूवार को यहां की आठ विधानसभा सीटों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मिश्रा ने कहा,हम पक्का चुनाव जीतेंगे।