तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन विदेश दौरे पर जाने से पहले अपनी कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल अगले दो सप्ताह के अंदर हो सकता है। गौरतलब है, सीएम स्टालिन ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल का फैसला बीते दिनों उनकी कैबिनेट के मंत्री को लेकर आए कथित 'ऑडियो टेप' के बाद लिया है।राज्य मंत्रिमंडल में 53 मंत्री हैं, जो राज्य में विधायकों की कुल संख्या के 15 फीसदी की अधिकतम सीमा पहुंच चुके हैं। ऐसे में अगर किसी को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाता है तो इसका मतलब साफ है कि किसी ना किसी कैबिनेट मंत्री को अपना पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा।

जिन नेताओं को शामिल करने की उम्मीद जताई जा रही है उनके नामों की तो राजनीतिक गलियारों में जोरों-शोरों से चर्चा चल रही है। वहीं पार्टी से बाहर किसे निकाला जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ डीएमके नेताओं का मानना है कि मन्नारगुडी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डीएमके विधायक टीआरबी राजा को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। बता दें, वह तीन बार के विधायक और डीएमके सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू के बेटे हैं। कैबिनेट में जिन अन्य लोगों को जगह मिल सकती है उनमें विधायक ई राजा और शंकरनकोविल का नाम भी शामिल हैं।