सीएम गहलोत ने राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने विभागों की सभी स्टॉल्स पर जाकर विभागों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों उपलब्धियों एवं नवाचारों का अवलोकन किया। गहलोत ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जा-रूकता फैलाकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के निर्दे्या दिए।
गहलोत ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गहलोत ने ‘सेवा ही कर्म सेवा ही धर्म’ का संदे्श देती विकास प्रदर्शनी में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में करवाए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं के फोटो स्कैच मॉडल्स एवं प्रकाशन सहित अन्य सामग्री को देखा। उन्होंने सरकार के सुशासन के संकल्प को दर्शाती प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को सरकार के कल्याणकारी फैसलों कार्यक्रमों नीतियों और योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। इस अवसर पर सीएम ने कृषि विभाग की स्टॉल पर ऋण माफी के लाभार्थी किसानों से संवाद किया। साथ ही प्रगतिशील किसान से मुलाकात कर उनके नवाचारों को सराहा। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभा- के सुजस ऐप सुजस बुलेटिन सुजस ई-बुलेटिन एवं सुजस पॉडकास्ट ‘आवाज‘ का लोकार्पण किया।