सीएम भगवंत मान ने हुसैनीवाला में शहीदाें काे दी श्रद्धांजलि
पंजाब | शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने हुसैनीवाला में समाधि पर माथा टेककर भगत सिंह के सपनो का पंजाब बनाने की सौगंध उठाई। उन्होंने कहा कि राज्य से क्रप्शन को दूर करने के लिए उनके द्वारा जो नंबर जारी किया गया है, लोग उसमें वीडियो, ऑडियो व फोटो भेजे और कमिश्नर रिश्वत मांगने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मान ने जिले के लिए ना तो कोई घोषणा ना की और ना ही फिरोजपुर में शहीदी स्थल के सौंदर्यीकरण या फिर क्रांतिकारियों के गुप्त ठिकाने पर कोई शब्द कहा।
मुख्यमंत्री ने समय की पाबंदी दिखाते हुए निश्चित कार्यक्रम से वह दो मिनट पहले 9:58 पर शहीदी स्थल पर पहुंचे और उन्होंने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करने के बाद माथा टेका। उसके बाद उन्होंने बुटकेश्वर दत्त तथा पंजाब माता विद्यावती की समाधि पर माथा टेकने के बाद भगत सिंह के भतीजे जोरावर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अब पंजाब भगत सिंह की सोच के मुताबिक चलेगा।