जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर्नाटक,तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर नवी मुंबई में स्थित राजस्थान भवन की तर्ज पर बेंगलुरू,कोलकत्ता एवं चेन्नई में प्रवासी राजस्थानियों के लिए भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने का आग्रह किया है।

गहलोत ने तीनों शहरों में तीन-तीन हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित करने का आग्रह किया है। गहलोत ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को पत्र लिखकर कहा कि सूचना एवं तकनीक के लिए प्रसिद्ध बेंगलुरू में राजस्थान भवन बनने से यहां रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को लाभ मिलेगा।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि कोलकत्ता में रह रहे प्रवासी इस भवन में राजस्थानी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे । इसी तरह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन को लिखे पत्र में गहलोत ने कहा कि चेन्नई में राजस्थान भवन के निर्माण से दोनों राज्यों के बीच एक-दूसरे की समृद्ध संस्कृतियों के संपर्क में वृद्धि होगी।