पलवल में 10 लाख रुपये की फिरौती न मिलने पर हसनपुर के गांव अजीजाबाद निवासी साहिल के सात वर्षीय बेटे समीर की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधी शव को गांव के पास स्थित धान के खेत में फेंक गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया तथा मृतक बच्चे के दादा जाकिर के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि 23 अगस्त को पुलिस ने समीर के लापता होने का मामला दर्ज किया था शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव अजीजाबाद के पास खेत में एक बच्चे की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा 23 अगस्त को थाने में बच्चे के लापता होने की दर्ज शिकायत के आधार पर उसके परिजनों को बुला लिया। बच्चे की शिनाख्त करा पुलिस ने शव को पलवल जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने बच्चे के दादा जाकिर से शिकायत लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण तथा हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव अजीजाबाद निवासी जाकिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 अगस्त को दोपहर उसके बेटे साहिल का 7 वर्षीय बेटा समीर लापता हो गया। पुलिस ने बच्चे के लापता होने का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। लेकिन 24 अगस्त को अज्ञात लोगों ने फोन पर बच्चे को लौटाने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस के अनुसार परिजन इस बात को लेकर काफी घबरा गए और वो तुरंत पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने उस नंबर पर तुरंत कार्रवाई शुरू की उस मोबाइल नंबर की लोकेशन राजस्थान के कामा की पाई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम जांच के लिए राजस्थान पहुंची और वहां स्थानीय पुलिस की मदद लेकर जांच के दौरान लोकेशन बदलकर दूसरे स्थान की हो गई, आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। थाना प्रभारी जितेंद्र का कहना है कि आरोपियाें की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के दादा जाकिर ने बताया कि वह गांव में खेती-बाड़ी का काम करता है तथा उसका बेटा साहिल सऊदी अरब में ड्राइवरी का काम करता है। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को जब खेत पर गया तो उसके पोते समीर का शव खेतों में पड़ा था, जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी।