'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 12.30 बजे बोकारो पहुंचेंगे। यहां चास प्रखंड के सोनाबाद उच्च विद्यालय स्थित प्रांगण में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, सांसद पीएन सिंह, चंद्रप्रकाश चौधरी, विधाययक अमर कुमार बाउरी, बिरंची नारायण, लंबोदर महतो, कुमार जयमंगल, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

208 परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे CM

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 49.23 करोड़ की 15 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 118.98 करोड़ की 193 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

सीएम यहां 18502 लाभुकों के बीच 321.56 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे। इसमें बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मनरेगा एवं महिला, बाल विकास एवं सामाजिक, आंगनबाड़ी, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित अन्य योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के साथ-साथ झामुमो नेता और कार्यकर्ता भी तैयारी में लगे हैं।