बारिश की छींटों से घटा चंडीगढ़ का एक्यूआइ
चंडीगढ़। बारिश की छींटे पड़ने से मौसम सुहावना हो गया है। वीरवार को बादल छाए रहने से दिनभर धूप का रौद्र रूप देखने को नहीं मिला। इससे सिर्फ गर्मी से ही राहत नहीं मिली बल्कि हवा भी कुछ साफ हुई है। हवा में फैले धूल के कण बूंदों के साथ जमीन पर बैठे हैं। इससे एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल कम हुआ है।चंडीगढ़ का एक्यूआइ कम होकर 140 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से नीचे आ गया। जबकि धूल भरी हवाओं की वजह से एक्यूआइ पहले 200 तक पहुंच रहा था। तेज हवा में पेड़ों के पत्ते और धूल कण उड़ रहे थे। इससे दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी होती थी।