हरियाणा में आज भी बारिश की संभावना
हरियाणा | मौसम विभाग ने तीन दिन का अलर्ट जारी किया है। वीरवार को नया पश्चिमी विक्षेभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण बारिश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही तेज हवाओं की भी चेतावनी दी गई है। इससे तापमान में गिरावट होगी। वहीं, 25 अप्रैल के बाद से मौसम फिर से करवट बदलेगा और तेज गर्मी होगी।पूर्वानुमान के अनुरूप वीरवार सुबह से ही मौसम बदल गया था। इससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 22 अप्रैल को भी कुछ हिस्सों में गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग का मानना है कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व एनसीआर में अभी लू से राहत के आसार नहीं है।
हर साल की तुलना में इस बार समय से पूर्व गर्मी ही नहीं, लू के थपेड़े भी लोगों को सता रहे हैं। इसी के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर भी जारी है तो देश के अन्य हिस्सों में बने हालिया पश्चिमी विक्षोभ का भी हरियाणा और आसपास के अन्य क्षेत्रों में कोई खास प्रभाव नजर नहीं आ रहा है।