बिलासपुर। सिद्ध शक्ति पीठ श्री महामाया मंदिर रतनपुर में चैत्र बासंती नवरात्रि महोत्सव 9 अप्रेल से 17 तक अनवरत चलने वाले इस आनुष्ठानिक पर्व के मद्देनजर महामाया मंदिर को भब्य एवं आकर्षक ढंग से झालरों एवं बंदनवारों से सजाया गया है। इस बार यहां 22 हजार श्रद्धालुओं के मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किये गए है ।
रतनपुर के महामाया देवी मंदिर में इस वर्ष चैत्र वासंती नवरात्रि का अनुष्ठानिक महोत्सव आज से प्रारम्भ हो गया है। जहाँ इस नवरात्रि पर्व में भक्ति रस की गंगा उफान पर रहेगी और दूर-दूर से भक्तों का आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है, आज नवरात्र के प्रथम दिवस इस धार्मिक अनुष्ठान में सबसे पहले मंदिर परिषर में धूप परिक्रमा की गई फिर माँ महामाया की द्वार पूजा और फिर मातारानी का आह्वान किया गया, इसके पश्यात घट स्थापना के बाद माँ महामाया की दिव्य आरती की गई जहा सैकड़ो की तादात में भक्तगण उपस्थित रहे। आरती के बाद इस धार्मिक अनुष्ठानिक महोत्सव में विभिन्न ज्योतिकलश कक्षो में भक्त्तों की मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलीत की गई। जिससे झिलमिलाती आस्था के दीपमालाओं की रश्मियों के सात्विक आभा से सुसज्जित माता रानी का दरबार देखते ही देखते जगमगा उठा, इस दैदिव्यमान ज्योति कलश के मन को मोह लेने वाला नयनाभिराम अलौकिक दृश्य के दर्शन मात्र से ही सारा संताप दूर हो जाते है ऐसा भक्तों की आस्था है।