बायजू ने जुटाया 6000 करोड़ का फंड
एजुकेशन टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म बायजू ने आईपीओ लाने से पहले 800 मिलियन डॉलर यानी करीब 6000 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया है | इस राउंड में कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रविंद्रन ने खुद 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 3000 करोड़ रुपए डाला है | इस फंड रेजिंग के लिए कंपनी की वैल्युएशन 22 बिलियन डॉलर लगाई गई है | बायजू शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है | इस फंडिंग के बाद बायजू अब भारत की सबसे ज्यादा वैल्यु वाली स्टार्टअप बन गई है | कैपिटल रेजिंग में बायजू रविंद्रन के अलावा Vitruvian पार्टनर्स और ब्लैकरॉक शामिल हैं, जिन्होंने निवेश किया है |
रविंद्रन और उनके परिवार के पास कंपनी की हिस्सेदारी 25 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो गई है | कंपनी के सीईओ रविंद्रन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, आने वाले दिनों में नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में इस प्लैटफॉर्म का ग्रोथ शानदार रहेगा | हम अपने लक्ष्य को लेकर अडिग हैं | हमारा लक्ष्य अपने लर्नर्स को बेहतर अनुभव देना है | हम ऐसे प्लैटफॉर्म बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं जो दशकों तक याद रखा जाएगा |