जयपुर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एमसीसी गाइडलाईन्स को दृष्टिगत रखते हुए पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के उपचुनाव कार्यक्रम को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। पूर्व में पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में 31 अगस्त, 2023 तक के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी। इसी दौरान 9 अक्टूबर, 2023 को राज्य में विधानसभा आम चुनावों की घोषणा कर देने से सम्पूर्ण राज्य में आचार संहिता प्रभाव में आ गई है। आचार संहिता के प्रभाव में रहते किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के प्रकाशन पर पूर्णरूप से रोक है। राज्य में विधानसभा आम चुनाव की प्रभावी आचार संहिता के समाप्त होने के पश्चात् उक्त उपचुनाव सम्पादित करवाए जाऐंगे। जिसके लिए पृथक से आदेश जारी कर दिए जाऐंगे।