फायरिंग के दौरान गैंगस्टर अजय गूंबर की टांग पर लगी गोली....
मदरस्सा पुल सुआ के पास रविवार को करीब रात आठ बजे युवती पर गोली चलाकर भागे सुक्खा दुन्नेके गैंग के दो गुर्गों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान गैंगस्टर अजय गूंबर की टांग पर गोली लग गई। जिसके बाद दोनों गैंगस्टरों को काबू कर लिया गया। पकड़े गए गैंगस्टरों की पहचान अजय गूंबर पुत्र गुग्गा सिंह निवासी भागसर व संदीप उर्फ सनी भिंडर के रूप में हुई है। गैंगस्टरों से दो पिस्तौल, एक मैग्जीन, छह कारतूस, दो खाली कारतूस व एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है।
पुलिस को सूचना मिलने पर की गई नाकाबंदी
एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि गैंगस्टर गूंबर पर सीआइए स्टाफ के इंचार्ज एसआइ रमन कंबोज व पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर पुल पर नाकाबंदी की हुई थी। गैंगस्टर गूंबर पर मोहाली, फरीदकोट, मुक्तसर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में आर्म्स एक्ट व रंगदारी के चार केस दर्ज हैं। इसी तरह गैंगस्टर संदीप पर आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज हैं। पूछताछ में गैंगस्टर अजय गूंबर ने बताया कि उसके मोगा में आठ मुकदमों में नामजद मनी भिंडर निवासी भिंडर खुर्द जो कि इस समय अमरीका में रहता है और गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके के साथ संबंध हैं। उसने यह भी बताया कि गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके व गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने, गोल्डी बराड़ गैंग के बीच चल रही दुश्मनी का बदला लेने के लिए हत्या करना व सुक्खा दुन्नेके के नाम पर जबरी वसूली करने का काम करते हैं। मुक्तसर के कुछ रसूखदार लोगों से डरा धमकाकर रंगदारी मांगने की भी शिकायतें मिली हैं।