अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल ने सरहदी गांव मोदे से हीरोइन की 885 ग्राम खेप बरामद की है। खेप उठाने के लिए आए तस्कर को अपना मोटर साइकिल छोड़ भागना पड़ा। मोटर साइकिल के आधार पर तस्कर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। बीएसएफ के जवानों को सूचना मिली थी कि भारतीय तस्कर के लिए पाकिस्तान से हेरोइन की खेप आई है, जिसे वह उठाने आया है।

ड्रोन से फेंकी गई खेप

इसके बाद बीएसएफ जवान सतर्क हो गए और मोदे के खेतों से ड्रोन से फेंकी खेप को बरामद कर लिया। यह खेप बोतलों में भरकर फेंकी गई थी। दोनों बोतलों पर हुक लगे थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह ड्रोन से ही फेंकी गई हैं। खेप मिलने के बाद जवान सतर्क हो गए और इलाके को घेराबंदी के दौरान उन्हें एक संदिग्ध मोटर साइकिल खड़ी मिली।

खेप को लेने आया था तस्‍कर

अनुमान है कि यह मोटर साइकिल नशा तस्कर का हो सकता है, जिस पर वह इस खेप को लेने आया था। स्थानीय पुलिस की मदद से मोटर साइकिल मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। दोनों बोतलों को रिकवर करके जब उसका भार तोला तो कुल वजन 885 ग्राम था। खेप को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है।