भोपाल।  प्रदेश के श्योपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हार मोहल्ला में एक छात्र ने अपने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ दिया। जिससे उसका चेहरा बुरी तरह फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक बीएससी फाइनल का छात्र था। घटना रविवार सुबह की है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के कुम्हार मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय बृजेश उर्फ गोलू प्रजापति है, जो बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे बृजेश ने घर के टायलेट में जाकर मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय परिवार के बाकी सदस्य अपने कामों में लगे हुए थे और जैसे ही पटाखा फूटने की आवाज आई तो वो भागकर टायलेट की तरफ पहुंचे तो देखा गोलू खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। टायलेट के गेट अंदर से कुंडी लगी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो आसपास भी काफी खून बिखरा था। उसका मुंह बुरी तरह फट गया था। सुतली बम के अवशेष और माचिस भी टायलेट में मिली। स्वजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पिता खेमराज प्रजापति की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गोलू पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार था, उसने कक्षा 10वीं में 82 प्रतिशम अंक हासिल किए थे। 12वीं में भी अच्छे नंबरों से पास हुआ था। वह बड़े शहर के बड़े कालेज में पढ़ाई करना चाहता था। कुछ दिन से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था। पूछने पर कहता था कि कोई बात नहीं है। वह पीजी कालेज श्योपुर से मैथ्स विषय से बीएससी कर रहा था। उसका फाइनल ईयर था।बृजेश ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है वह बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। जिला अस्पताल के मुताबिक मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। बृजेश ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है वह बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। जिला अस्पताल के मुताबिक मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। बृजेश ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है वह बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। जिला अस्पताल के मुताबिक मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। मृतक गोलू के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उसके पिता मटका बनाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। इसलिए मृतक गोलू और उसका भाई हृदेश दोनों भाई पढ़ाई के साथ पापा की मदद करते हैं। इसी से पढ़ाई और घर खर्च चलता है। दोनों भाई परिवार में अच्छे लड़के हैं। मोहल्लेवाले भी उनके व्यवहार की तारिफ करते हैं। इस बारे में जिला अस्पताल श्योपुर के सिविल सर्जन डा. दिलीप सिंह सिकरवार का कहना है कि युवक की मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम के दौरान जबड़े के अंदर बम की सुतली भी निकली है। बम के मुंह में फटने की वजह से पूरा जबड़ा, नाक और उसके आसपास की हड्डियां, नीचे गला तक डैमेज हुआ है। इससे उसकी मौत हुई है।