खंडवा ।   अपने दोस्त को साथ लेकर बहन की शादी की पत्रिका बाटने जा रहे भाई को रोककर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से एक मोबाइल, बाइक और 5500 रूपये जब्त किए है। अरविंद पुत्र धन्नालाल निवासी ग्राम सुंद्रेल थाना धामनोद ने मांधाता थाना क्षेत्र की मोरटक्का में लूट की शिकायत की थी। अरविंद का कहना था कि अपने दोस्त नरेंद्र के साथ बाइक से मेरी बहन की शादी की पत्रिका बांटने बुआ के घर ओंकारेश्वर आ रहा था। सोमवार को शाम करीब सात बजे नर्मदा होटल के पास रुके थे। तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर मोबाइल और 5500 रुपये लूट लिए। मांधाता पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए बदमाशों को पकड़ा है। मांधाता थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि रामपाल पुत्र हरेसिंह यादव निवासी ग्राम लखेरी थाना देहाल अशोकनगर हालमुकाम चंदन नगर इंदौर और शुभम उर्फ चिकना पुत्र मायाराम निवासी बापू कालोनी सनावद को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपितों अत्यंत ही शातिर है। दोनों के विरुद्ध चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आबकारी एक्ट जैसे दर्जनों संगीन अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। पूछताछ में दोनों ही आरोपितों ने लूट करना कुबूल किया है। आरोपितों के पास मिली बाइक चोरी की है। इंदौर के पुलिस थाना द्वारकापुरी अर्बन में बाइक चोरी की थी। दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में लिया जाएगा। इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी मांधाता निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन, चौकी प्रभारी मोरटक्का उनि राजेंद्र सयदे, आरक्षक सुखलाल खन्ना, संजय परिहार, अनिल आकाश, संतोष, नितेश और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक जितेंद्र राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।