छत्तीसगढ़ : बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की आने वाली वेब सीरीज 'मिसेज फलानी' का शुभ मुहूर्त मंगलवार को राजधानी रायपुर में हुई। इस दौरान स्वरा भास्कर और फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर के अलावा शहर की कई नामी-गिरामी हस्तियां भी मौजूद रहीं। वेब सीरीज 'मिसेज फलानी का शुभ मुहूर्त शॉट रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर स्वरा भास्कर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपनी आगामी वेब सीरीज  की शूटिंग को लेकर वो बेहद उत्साहित हैं। यह एक बेहद खूबसूरत प्रदेश है। 

मीडिया से चर्चा के दौरान स्वरा भास्कर ने ट्रोलिंग पर खुश होकर कहा कि इतनी मेहनत मेरी पीछे कोई करें, कौन करता है इतनी मेहनत बताइए। आशिक ही करते हैं मैं इस प्रेम के लिए उनका शुक्रिया अदा करती हूं। हाल ही में स्वरा भारतीय सेना, पठान मूवी से जुड़े चर्चित विवादों पर बयान देने के लिए ट्रोल हुई थींं। स्वरा ने आगे कहा कि जिन लोगों को फालतू की बातें करनी है, वो करेंगे ही। मैं ये सब सोचकर समय खराब नहीं करती। स्क्रिप्ट में लिखी बात को शिद्दत से अदा करूं यही मेरा धर्म है। स्क्रिप्ट को ध्यान से पढ़कर हम काम करते हैं।