झारखंड में सरकार के उलटफेर के डर से सत्तारूढ़ दल ने अपने विधायको को रायपुर में भेज दिए हैं। यहां सभी विधायक एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। वहीं शुक्रवार को रिजॉर्ट के बाहर काफी हांगामा देखने को मिला, भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दोपहर करीब 3 बजे नवा रायपुर में मेफेयर गोल्फ रिसॉर्ट के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। यहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे जिस पर लिखा था 'अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' झारखंड के दुमका जिले में पिछले महीने एक व्यक्ति ने अंकिता को आग के हवाले कर दिया था। बाद में उस छात्रा की मौत हो गई थी। भाजयुमो नेताओ ने आरोप लगाया, 'झारखंड में अराजकता है और कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। बेटियां अब वहां सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि हाल ही में एक बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। ऐसे में सत्तारूढ़ संप्रग के विधायक रायपुर में पिकनिक मना रहे हैं।'

एक अधिकारी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे भाजयुमो के 41 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है और उन्हें एक बस में राखी पुलिस थाने ले जाया गया जहां से उन्हें बिना शर्त रिहा कर दिया गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन ने पड़ोसी राज्य झारखंड में 30 अगस्त को अपने 32 विधायकों को राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच भाजपा के संभावित प्रयास को विफल करने के लिए रायपुर शिफ्ट कर दिया था।