बीजेपी की सोच नकारात्मक सोच है-सीएम गहलोत
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि हम चाहेंगे कि हमारी सरकार रिपीट वापस हो इस बार, मेरा अनुभव है कि जब-जब रिपीट नहीं हुई है, तो तकलीफ आई है, तमाम योजनाएं ठप्प कर देते हैं, बीजेपी की सोच ही वही है, बीजेपी की सोच नकारात्मक सोच होती है, वो बंद कर देते हैं तो उसके कारण रुक जाता है, रिफाइनरी का उदाहरण आपके सामने है, 40 हजार करोड़ रुपए की रिफाइनरी आज वो 70 हजार करोड़ रुपए में बनेगी, एग्जाम्पल एक ही बहुत है, ऐसे छोटे-मोटे काम कितने बंद किए होंगे ? हम उनका काम कोई बंद नहीं करते हैं।
सीएम गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी बंद नहीं कर रहे, आगे बढ़ा रहे हैं हम लोग, तो आप सोच सकते हो कि हमारी नीति, हमारी सोच पॉजिटिव सोच है, इसलिए हम आगे बढ़ते हैं, हम चाहेंगे कि इस बार हमारी सरकार रिपीट हो, जिससे कि और ज्यादा स्कीम्स हम शानदार तरीके से, सोशल सिक्योरिटी हो या अन्य शिक्षा हो, स्वास्थ्य सेवाएं हों, जो भी योजनाएं हैं, उन सबको हम मजबूती के साथ में आगे पेश कर सकें, ये हमारी इच्छा है और मैं पब्लिक से बार-बार आह्वान कर रहा हूं कि एक मौका हमें दीजिए और जिससे कि हम आपको करके दिखाएं कि राजस्थान वो फैसले कर सकता है जो हिंदुस्तान में कोई नहीं कर पा रहा है, अब भी हमने वो ही फैसले किए हैं, ये बात सब पूरा देश जानता है। सीएम गहलोत ने बजट के बारे में कहा कि फरवरी-मार्च में बजट आते भी हैं, कोई 15 दिन पहले आ जाए, 1 महीना पहले आ जाए, तो अलग बात है, पर वो मैं समझता हूं कि इसमें कोई देरी नहीं होगी क्योंकि बाद में सबको इलेक्शन में जाना पड़ता है, तो चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो, सब चाहते हैं कि बजट जो है, टाइम पर आए, टाइम पर पूरा हो, तो हम भी चाहते हैं कि विपक्ष को भी मौका मिले हमारे खिलाफ बात करने का, डेमोक्रेसी है, अपनी बात वो कहें, हम अपनी बात कहेंगे, हमारी उपलब्धियां बताएंगे, जनता फैसला करेगी कि क्या करना है।