जयपुर। पिछले दिनों पांच राज्यों के हुए चुनाव में भाजपा को चार राज्यों में फिर से सत्ता पर काबिज होने के साथ 2023 में गुजरात, राजस्थान, हिमाचल में होने वाले चुनावों की तैयारियों में अभी से जुट गई है। उत्तरप्रदेश में दुबारा सत्ता में वापसी की खुशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिन गुजरात में विजय जुलूस निकालकर भाजपा के एक एक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सरकार को कह दिया है कि भाजपा की गुजरात में चौथी बार सरकार बननी है। जबकि कांग्रेस अभी भी पांचो राज्यों में करारी हार से मुक्त नहीं हो पाई है उलट जी-23 के नेताओं की मिजाज पुर्शी में लगी है जबकि राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच राजनैतिक लड़ाई अब खुले रूप में दिखने लगी है इसके बावजूद सतीश पूनियां की अगुवाई में 2023 के विधानसभा में जीत दर्ज कराने के लिए 11 लाख कार्यकर्ताओं की पन्ना प्रमुख बनाये जाने की सूची तैयार कर ली गई है। पन्ना प्रमुखो को हर घर एक वोट पोलिंग बूथ पर लाने के लिए अभियान छेडऩे के लिए टारगेट दे दिया गया है बकौल पूनियां प्रदेश के 52 हजार बूथों पर यह अभियान छह अप्रेल तक चलेगा जिसका मकसद राज्य में अजेय भाजपा है इस मूलमंत्र पर प्रत्येक पन्ना प्रमुख मतदाता सूची के प्रत्येक पेज के लिए बनाया या है प्रत्येक पेज के आठ मतदाताओं  की जिम्मेदारी दी गई है जो प्रत्येक परिवार के वोटरो से व्यक्तिगत सम्पर्क करेगा और भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा पिछले करीब सात साल के शासन में किए गए राष्ट्रोउत्थान लोकउत्थान समाजोउत्थान के कार्यो को समझायेंगा और वोट भाजपा को करने के लिए मानसिक रूप से तैयार करेगा जबकि सत्ताधारी कांग्रेस अभी अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के एिल सरकार में राजनैतिक नियुक्तियां करने के झंझावातों में फंसी है।