प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीकर में आयोजित होने वाली सभा को लेकर आज शहर के जाट बाजार इलाके में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। भाजपा कार्यकर्ता जहां व्यापारियों से जनसंपर्क करते हुए 27 जुलाई को आयोजित सभा में आने का निमंत्रण दे रहे थे, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पैदल मार्च निकाल रहे थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर दौरे को लेकर जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए पैदल मार्च निकालना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता जाट बाजार में आमने-सामने हो गए, जिसके बाद दोनों ही पक्षों में जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मणिपुर हिंसा पर बोलने की करी मांग

जाट बाजार में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि उन्हें मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर भी बयान देना चाहिए।