एमएलसी चुनाव में भी धांधली करवा सकती है भाजपा-अखिलेश
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के मतदान में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त से आग्रह किया है। विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए कल नौ अप्रैल को मतदान होना हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनावों में जिस तानाशाही से विपक्ष के नामांकन पत्रों की लूट की। उससे यह बात स्पष्ट हो गई कि भाजपा का लोकतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन में विश्वास नहीं है। स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भी भाजपा सरकार के दबाव में निर्विरोध चुनाव का नाटक किया गया है। इन घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में यह निष्कर्ष निकलता है कि भाजपा सरकार इस चुनाव में भी धांधली करवा सकती है। वह विधान परिषद में जबरन बहुमत बनाने की साजिश कर रही है। भाजपा सरकार प्रशासन का दुरुपयोग करने में संकोच नहीं कर रही है। अधिकारियों से ग्राम प्रधान, बीडीसी तथा अन्य मतदाताओं को डरा-धमकाकर मनमाने नतीजे चाहती है। हम उम्मीद करते हैं कि निर्वाचन आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा और कल होने वाले मतदान में सत्तापक्ष को कोई धांधली नहीं करने देगा।