बीसलपुर पृथ्वीराज नगर परियोजना को आगामी 5 माह में पूर्ण किया जाए
जयपुर । जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना में मैन पॉवर एवं संसाधन अधिक लगाकर पूरे प्रोजेक्ट का कार्य आगामी 5 माह में पूर्ण कर लिया जाए। परियोजना के तहत पाइप लाइन डालने की गति बढ़ाई जाए एवं वितरण संबंधी कार्य तीन माह से पहले पूर्ण कर लिया जाए।
जिला कलक्टर बीसलपुर पृथ्वीराज नगर परियोजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत वर्तमान में उच्च जलाशय व स्वच्छ जलाशयों मय पम्प हाउसों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है तथा अब तक कुल 612 किलोमीटर पाईप लाइन डाली जा चुकी है एवं अब तक योजना पर कुल राशि रूपये 311.94 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रोजेक्ट के पम्प हाउस उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने बताया कि योजना के तहत 19 उच्च जलाशय एवं 9 स्वच्छ जलाशय मय पम्प हाउसों का निर्माण किया जा रहा है साथ ही योजना के तहत कुल 1008.73 किलोमीटर ट्रान्समिशन/राईजिंग मेन व वितरण पाईप लाईनों को बिछाने व जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पृथ्वीराजनगर क्षेत्र के निवासियों की पेयजल समस्या के दीर्घकालीन समाधान करने के उद्देश्य से इस क्षेत्र को बीसलपुर बांध आधारित पेयजल योजना से लाभान्वित करने हेतु पुनर्गठित पेयजल योजना तैयार कर वर्ष 2019 में राज्य सरकार द्वारा राशि रू0 563.93 करोड की प्रथम चरण में स्वीकृति दी गई।