भोपाल । एफएमसीजी उत्पादों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। एक साल में साबुन, बिस्किट, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल सहित अन्य सामान के दामों में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। कारोबारियों की मानें तो उत्पादन में कच्चे माल के साथ लेबर व दूसरे खर्च बढऩे का असर इन उत्पादों पर देखने को मिल रहा है। ये तेजी अभी थमेगी नहीं, इसमें आगे भी उठाव देखने को मिल सकता है। एफएमसीजी उत्पादों के विक्रेताओं ने बताते कि जब-जब नया माल आता है तो पता चलता है कि दामों में बढ़ोतरी हुई है या वजन घटाया गया है। कुछ कंपनियां कीमत बढ़ाने के बजाय मात्रा कम कर रही हैं। चूंकि ये उत्पाद आम आदमी की जरूरत हैं, ऐसे में महंगा होने के बाद भी उन्हें खरीदना पड़ रहा है।


कितना बढ़ गए हैं दाम
महंगाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है किजो नमकीन पैकेट 400 ग्राम का पहले 95 रुपए में मिलता था वह अब 105 रुपए रूपए में मिल रहा है। वहीं बिस्किट पैकेट 750 ग्राम पहले -95 रुपए, अब-110 रुपए, हेयर ऑयल 200 ग्राम पहले 72 रुपए अब 85 रुपए, टूथपेस्ट 200 ग्राम पहले 95 रुपए अब 110 रुपए, वॉशिंग पाउडर 500 ग्राम पहले 65 रुपए अब 72 रुपए, नहाने का साबुन 100 ग्राम पहले 20 रुपए अब 25 रुपए, नूडल्स पैकेट 65 ग्राम पहले 12 रुपए अब 14 रुपए, नूडलस 6 पीस पैकेट पहले 72 रुपए अब 84 रुपए में मिल रहा है।


दाम नहीं बढ़ाए तो वजन कम कर दिया
बाजार में बने रहने के लिए कुछ एफएमसीजी कंपनियों ने उत्पाद के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है, लेकिन उनके द्वारा बडी चतुराई से वजन में कटौती कर दी है। जैसे 10 रुपए कीमत वाला 160 ग्राम का कपड़े धोने का साबुन अब 140 ग्राम का हो गया है। 10 रुपए का 40-42 ग्राम का चिप्स का पैकेट अब 25 ग्राम का रह गया है। 5 रुपए कीमत का 90 ग्राम का बिस्किट का पैकेट अब 55 ग्राम का हो गया है।