इंदौर ।   भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने यहां केंद्र की नरेनद्र मोदी और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधा। शुक्रवार को यहां पहुंचे चंद्रशेखर ने पत्रकारों से कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है, क्योंकि कमजोर वर्ग की बात सरकार तक नहीं पहुंच पा रही है। उन्हें हर जगह अनदेखा किया जा रहा है। उन्हें आगे बढ़ाने को लेकर कोई गंभीर नहीं है, बल्कि चुनाव को ध्यान में रखकर दलितों को साधने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव से महज छह माह पहले महिलाओं के लिए यह योजना शुरू करने का मकसद सियासत भर है।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से पूरे प्रदेश में उनकी पार्टी कमजोर वर्ग से जुड़े मुद्दे उठा रही है। कार्यकर्ता मैदान संभाले हुए हैं। जल्द ही प्रदेशभर में साइकल यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष काफी कमजोर है, क्योंकि जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठाई जाती है। यहां तक कि सरकार की आंखों में चुभने वाले लोगों पर सीबीआइ और अन्य एजेंसियों की कार्रवाई की जाती है। अंहकार और तानाशाह का अंत होने वाला है।