झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक एरिया कमांडर को खूंटी जिले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उग्रवादी की पहचान श्रवण दास उर्फ फगुआ दास के रूप में हुई है। दास को शुक्रवार को राज्य की राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर रनिया पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत बिरता गांव से गिरफ्तार किया गया।

बयान में कहा गया है कि पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 22 वर्षीय श्रवण दास उग्रवादी को गांव से गिरफ्तार कर लिया, जो पांच अलग-अलग मामलों में वांछित था। पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान एक देसी पिस्तौल, गोलियां, एक मोबाइल फोन और पीएलएफआई के पर्चे जब्त किए गए।

पुलिस के मुताबिक, दास पिछले कुछ समय से क्षेत्र में काफी सक्रिय थे और संगठन को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे।