मुंबई सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे  सुपरमार्केट और किराने की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने के महाराष्ट्र सरकार  के फैसले के खिलाफ पिछले सप्ताह  सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल  की घोषणा की थी लेकिन अब उन्‍होंने अपनी प्रस्‍तावित भूख हड़ताल को स्‍थगित करने का फैसला किया है।

हजारे ने कहा, 'मैंने महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ अपनी प्रस्तावित भूख हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया है। मुझे संबंधित विभाग के सचिव से एक पत्र मिला जिसमें उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि नीति को लागू करने से पहले लोगों के निर्णय पर विचार किया जाएगा।"