जयपुर | राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए आमजनता से फेस मास्क लगाने, घरों से बाहर निकलते समय उचित दूरी बनाए रखने और स्वच्छता सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सभी से सरकार के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की है।राज्यपाल मिश्र पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव हो गए थे। राज्यपाल कोरोना से संक्रमित ही चल रहे हैं। उनकी रिपोर्ट अभी तक निगेटिव नहीं आई है। राज्यपाल ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए खुद को आइसोलेट कर रखा है। जयपुर स्थित राजभवन में नियमित रूप से उनके टेस्ट और स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग हो रही है। मेडिकल स्टाफ प्रोटोकॉल का मुताबिक उपचार कर रहा है। कुलाधिपति और राज्यपाल मिश्र के कोरोना संक्रमित होने के कारण डॉ. भीमराव आंबेडकर विधि विश्वविद्यालय का मंगलवार को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह स्थगित किया गया है। राज्यपाल ने आम जनता से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है।