नवीन राशन दुकानों का आंवटन शीघ्र-सिंह
जयपुर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा में विधायक मीना कंवर के मूल प्रश्न के उत्तर में कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की नवीन दुकानों के आंवटन के लिए कई जगह समितियां बना दी गई है तथा शेष रहे स्थानों पर बनाई जा रहीं हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित दिवस पर समिति बनाकर नवीन दुकानों का आंवटन शीघ्र कर दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की 166 दुकानें संचालित है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बालेसर में 46, सेखाला में 49 और शेरगढ़ पंचायत समिति में 71 दुकानें संचालित है। उन्होंने उचित मूल्य दुकानों का स्थानवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कारणों से 20 उचित मूल्य दुकानें अटैचमेन्ट में चल रही है। उन्होंने उनका विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि उक्त विधानसभा क्षेत्र में कोई भी राजस्व गांव सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन सामग्री प्राप्त करने से वंचित नहीं है। खाद्य मंत्री ने बताया कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बालेसर, शेरगढ़ और सेखाला तहसीलों में 14 रिक्त अतिरिक्त उचित मूल्य दुकानों हेतु दिनांक 25 फरवरी 2022 को विज्ञप्ति जारी की जाकर आवेदन मांगे गये है। जिसमें नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया संपादित कर उचित मूल्य दुकानों का आवंटन किया जायेगा।