लॉस एंजलिस । ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने एलियंस को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बयान ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा कि वह मानते हैं कि एलियंस मौजूद हैं और अमेरिकी सरकार उनके अस्तित्व को छिपाने की कोशिश कर रही है। स्टीपन स्पीलबर्ग एलियंस को लेकर ईटी और क्लोज एनकाउंटर्स ऑफ द थर्ड काइंड जैसी फिल्में बना चुके हैं। स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि हम ब्रह्मांड में अकेले हैं।स्टीपन स्पीलबर्ग ने आगे कहा कि उन्होंने एलियंस के अस्तित्व को लेकर जांच की थी और पाया कि एलियंस के साथ लोगों के 500 से अधिक रियल लाइफ एनकाउंटक्स हैं, जिन्हें अमेरिकी सरकार ने 70 साल पहले रिकॉर्ड किया था। डायरेक्टर ने माना कि ये सारे इवेंट्स काफी आकर्षक हैं, जिन पर विश्वास कर पाना भी मुश्किल होता है, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि अमेरिकन सरकार एलियंस के साथ इन एनकाउंटर्स की डीटेल्स को छिपाकर रख रही थी। स्टीवन स्पीलबर्ग ने ये सभी बातें यूएस टीवी के शो  द लेट शो विथ स्टेफेनकोलबर्ट में कहीं। इस शो में स्टीवन स्पीलबर्ग ने बताया कि उन्हें यूएफओ की दुनिया में किस कदर दिलचस्पी है। स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा कि गणितीय रूप से यह मानना उनके लिए एकदम असंभव है कि ब्रह्मांड में सिर्फ इंसान ही सबसे ज्यादा बुद्धिमान प्रजाति हैं। यह नामुमकिन है।
स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा कि वहां कुछ है। मुझे नहीं पता कि मैं इसमें विश्वास करता हूं या नहीं, क्योंकि मैं एक ऐसा इंसान हूं जो किसी चीज में तभी विश्वास करेगा, जब उसे अपनी आंखों से देख लेगा। हां मैं फिल्मों में खुद से कहानी बना सकता हूं और चीजों को दिखा सकता हूं। वो एक अलग बात है और ठीक है, लेकिन असल में किसी चीज पर विश्वास करना, इसके लिए पहले मुझे उसे खुद अपनी आंखों से देखना होगा। डायरेक्टर ने आगे कहा कि उन्होंने कभी यूएफओ नहीं देखा, लेकिन ऐसी ख्वाहिश है कि वह देख पाते। पर वह मानते हैं कि कुछ चीजों को एक्सप्लेन नहीं किया जा सकता। स्पीलबर्ग ने कहा कि लेकिन मैं उन लोगों पर जरूर विश्वास करता हूं जिन्होंने वो चीजें देखीं और एक्सप्लेन नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि जो भी चीज सामने आ रही है, वह बहुत ही आकर्षण भरी है।