जयपुर | साढ़े छह घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे अक्षित को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है। बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है। बच्चे को बाहर निकालने के बाद एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया है। आज शनिवार सुबह सात बजे जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा गांव में नौ साल का अक्षित खेलते-खेलते बोरवेल के गहरे गड्ढे में गिर गया था। उसके बाद से उसको निकालने के प्रयास किए जा रहे थे।SDRF और सिविल डिफेंस की टीम के प्रयास से अक्षित को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।बता दें कि जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा गांव में बोरवेल को पत्थर से ढक कर छोड़ दिया गया था।

सुबह जब बच्चे वहां खेलने पहुंचे तो तभी अक्षित बोरवेल में गिर गया था। पहले तो ग्रामीण अपने स्तर से बच्चे को निकालने का प्रयास करते रहे। बाद में टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। पहले तो इस बात का अंदाजा ही नहीं लग रहा था गड्ढा कितना गहरा है।बाद में मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने बच्चे को बचाने के प्रयास शुरू किए। बोरवेल में लाइट के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। बोरवेल में फंसे बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन भी पहुंचाई जाती रही, क्योंकि गर्मी का समय है और गहराई और घबराहट में बच्चे का दम घुटने की आशंका थी।