भोपाल । प्रदेश कांग्रेस भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना का मुकाबला करने के लिए  महिलाओं के बाद अब 18 साल से उपर युवतियों को भी 1500 रुपए हर महीने देने की तैयारी कर रही है। इसका उद्देश्य यह है कि कालेज में पढ़ाई के दौरान भी लड़कियों को आर्थिक तंगी न झेलनी पड़े। हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आई कांग्रेस ने भी अपने वचन पत्र में यह वादा किया था। इस पर अमल भी शुरू हो गया है। कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई। जुलाई में वचन पत्र सार्वजनिक करने की तैयारी है। प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ की अध्यक्षता में उनके आवास पर समिति की बैठक हुई। इसमें वचन पत्र तैयार करने के लिए बनाई गई सभी उप समितियों के प्रमुख मौजूद थे। सभी ने महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की कमल नाथ की घोषणा को वचन पत्र में शामिल करने की सहमति दी। समिति की आगामी बैठकों में अन्य शर्तों के साथ योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। इसके अलावा हितग्राहीमूलक एक जैसी योजनाएं एक ही विभाग द्वारा संचालित करने पर एक राय बनी है। मालूम हो कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा पर पार्टी के ही एक पदाधिकारी ने अमल किया है। सागर जिले के कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने सागर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के खाते में बिना किसी आयु बंधन और बिना किसी शर्त के 1500-1500 रुपये अपने पास से वितरित किए हैं। इस बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, बाला बच्चन, शोभा ओझा, कमलेश्वर पटेल, मुकेश नायक, तरुण भनोत और वीरेंद्र खोंगल मौजूद थे।