रांची ।  केंद्रीय विद्यालय समिति ने देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही केवीएस ने इससे पहले क्‍लास वन के लिए पहली मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी। कक्षा एक में नामांकन के लिए छात्रों की पहली सूची निकाले जाने के साथ ही नामांकन प्रकिया 2022 में जरूरी संशोधन भी किया गया है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अपने संबद्ध स्कूलों के लिए कक्षा एक में प्रवेश के लिए कार्यक्रम में संशोधन किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 1 के लिए पहली केवीएस प्रवेश सूची आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर देखा जा सकता है। नामांकन के दावेदार रहे छात्रों के माता-पिता/अभिभावक केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2022 का पूरा विवरण वेबसाइट पर देख सकते हैं।