भारतीय लोगों के लिए चाय सिर्फ उनका सिर दर्द दूर करने का जरिया ही नहीं, बल्कि एक इमोशन है। ज्यादातर लोग सिर्फ दूध, चीनी, अदरक और चाय पत्ती की मदद से चाय तैयार करते हैं। पर, असल में कई और भी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें चाय में डालकर आप उसका स्वाद कई गुना बढ़ा सकते हैं। आज इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।अगर आप अपनी रेगुलर चाय को कुछ अलग टेस्ट देना चाहते हैं, तो 10 ऐसी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों को अपनी चाय सिंपल ही पसंद आती है, लेकिन फिर भी आप इन चीजों को चाय में डालकर उसका स्वाद बढ़ा सकते हैं।

काला नमक

चाय का स्वाद बढ़ाने और बैठे हुए गले को ठीक करने के लिए काला नमक का इस्तेमाल करना काफी ठीक रहता है।

काली मिर्च

अगर आपका गला खराब है तो काली मिर्च डाल कर अपनी चाय बनानी चाहिए। इससे स्वाद तो बढ़ेगा ही साथ ही गला भी ठीक हो जायेगा।

गुड़

अगर आप चाय में चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल करेंगे तो ये आपके शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद रहेगा।

इलायची

इलायची आपकी चाय का स्वाद बढ़ाने में काफी हद तक मददगार होती है। आप इसे रेगुलर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुदीना

चाय में ताजगी का एहसास कराने के लिए पुदीना एक बेहतर विकल्प है। चाय में पुदीना की कुछ पत्तियां इसके स्वाद को कई गुना बढ़ा सकती हैं।

लौंग

सर्दी और जुकाम से परेशान चल रहे लोग चाय में लौंग डाल कर पी सकते है। इससे आपकी चाय का स्वाद कई गुना बढ़ जाएगा।

हल्दी

अंदरूनी दर्द के लिए चाय में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पी सकते हैं। इससे चाय का स्वाद भी बढ़ जाता है

दालचीनी

चाय बनाते समय अगर आप सीमित मात्रा में दालचीनी डालेंगे तो इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। चाय बनाते समय इसकी मात्रा का जरूर ध्यान रखें।

चक्रफूल

एक कप चाय में एक चक्रफूल उसका स्वाद बढ़ाने के लिए काफी होता है। अगर आप इसे डालकर चाय पीने लगेंगे तो आपको इसकी आदत भी पड़ सकती है।

केसर

केसर आपकी चाय के स्वाद को कई गुना बढ़ाने में मददगार है। चाय में दो से तीन केसर के धागे ही इसका स्वाद बदल सकते हैं। ये काफी फायदेमंद भी होती है।