जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज के किशनपोल जोन में सर्तकता शाखा ने 5 बिना अनुमति व नियम विरूद्व किये अवैध निर्माण/अतिक्रमणों/व्यवसायिक निर्माणों को 180 दिवस के लिये सीज करने की कार्यवाही को अन्जाम दिया । उपायुक्त.सर्तकता नीलकमल मीणा ने बताया कि  उन्होंने किशनपोल जोन उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव के साथ उक्त कार्यवाही हेतु सर्तकता शाखा के पुलिस निरीक्षक नीरज तिवाड़ी के नेतृत्व में सर्तकता शाखा व जोन के अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दल को उक्त कार्यवाही को करने के लिये भेजा गया।
नीलकमल ने बताया कि माधोपुरियों का चौक दीनानाथजी की गली किषनपोल निवासी भू-खण्ड स्वामी ने मकान नं. 202 में पूर्व से निर्मित जी$2 के ऊपर त्तीय फ्लोर बनाने की गरज से चारों तरफ ईटों की दीवारें तामीर करवा कर आर सी सी से छत-छावण तामीर करवा ली थी को व नाहरगढ रोड  में  भू-खण्ड संख्या 2065  भू-खण्ड स्वामी रतन लाल शर्मा द्वारा भी मौका पाकर लगभग ग्40 फीट क्षेत्र में चारों तरफ पत्थरों की दीवारें तामीर करवा कर आर सी सी के कॅालम खडे करवाये जा रहे थे को सीज किया गया। इसी प्रकार भू-खण्ड संख्या 355 जगनाथ जी की गली के भू-खण्ड स्वामी ने पूर्व से निर्मित भवन को तुडवाकर नये सिरे से निर्माण करवाना शुरू कर दिया था । भिण्डो का रास्ता निवासी साजिद फैजल ने भू-खण्ड संख्या 3041 पूर्व से निर्मित भवन पर प्रथम फ्लोर के ऊपर द्वितीय फ्लोर बना कर त्तीय फ्लोर पर छत तामीर करवा ली थी व वर्तमान में फिनिषिंग का कार्य  चलता पाया गया  इसके अतिरिक्त राहुल सोनी पुत्र विजय सोनी घी वालों का रास्ता जौहरी बाजार स्थित भू-खण्ड संख्या 145 द्वारा पूर्व से निर्मित भवन के अन्दर दुकानों में आन्तरिक परिवर्तन किया जा रहा था  इन सभी भवनों को 180 दिनों के लिय सीजर का नोटिस चस्पा कर सीज किया गया ।