हरियाणा  । बहादुरगढ़ पुलिस ने नफे सिंह राठी हत्याकांड के बाद नफे सिंह के परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से हिरासत में लिया है। परिवार को नफे सिंह की हत्या के बाद से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी।वहीं, नफे सिंह हत्याकांड में पूछताछ के नोटिस के बाद कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी थाने पहुंचे हैं। इसके साथ ही पूर्व विधायक नरेश कौशिक, बिजेंद्र राठी के पुत्र संदीप और वाइस चेयरमैन पालेराम को भी नोटिस दे रखा है।वहीं, पांच दिन बीत जाने के बाद भी नफे सिंह के हत्यारो तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। नफे सिंह के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस राजस्थान से बहादुरगढ़ ला रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी, जिसमें नफे सिंह की हत्या को लेकर भी कई अहम सुराग मिल सकते हैं।बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर गैंगस्टर कपिल सांगवान के नाम से एक पोस्ट प्रसारित हुआ था जिसमें नंदू ने नफे सिंह की हत्या कराने की जिम्मेदारी ली है। हत्या का कनेक्शन गैंगस्टर मंजीत महाल से नंदू गिरोह की दुश्मनी को जोड़कर भी देखा जा रहा है। वहीं, मंजीत महाल से नफे सिंह से करीबी संबंध बताया जा रहा है। नफे सिंह, मंजीत को शेल्टर देने का काम करते थे। हालांकि कि नफे सिंह के स्वजन ने नंदू के नाम के पोस्ट को फर्जी करार दिया है।