झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है, जो राहत की खबर है। हालांकि, अभी भी रोजाना लगभग 100 के आस-पास संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को कुल आठ हजार 912 लोगों की जांच हुई। इसमें 99 संक्रमित मिले। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हजार 271 हो गई है। वहीं, गुरुवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घटी है। कई प्रखंड कोरोना से मुक्त होने के कगार पर हैं। वहीं, मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी ढील दी जा रही है।