हरियाणा। जींद के गांव कालवन में एक पशु व्यापारी के साथ मारपीट कर दो लोगो  ने 70 हजार रुपये छीन लिए। इतना ही नहीं आरोपी उसे रेलवे लाइन से बांधकर फरार हो गए। किसी तरह पशु व्यापारी ने अपने आपको मुक्त करवाया और पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।धमतान साहिब पुलिस को दी शिकायत में उत्तरप्रदेश के कैराना निवासी नौशाद ने बताया कि वह काफी समय से उचाना में पुलिस थाना के पास पशु डेयरी चलाता है। वह यहां पर पशुओं को बेचता है। आसपास के गांवों से वह पशु खरीदता है और यहां पर आकर अन्य लोगों के बेच देता है। उसके यहां पशु खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश से भी पशु व्यापारी आते हैं।

28 फरवरी शाम को वह कालवन गांव में पशुओं को खरीदने के लिए गया हुआ था। उसने आसपास के लोगों से भी पशु खरीदने के बारे में पूछा। शाम को वह गांव के बस अड्डे के आसपास था। यहां बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उससे पशु बेचने के बारे में कहा। नौशाद को दोनों आरोपी पास ही एक प्लाट में ले गए और कहां कि वहां पर उनकी भैंस बंधी हुई है।इसके बाद आरोपी उसे दूसरी जगह भैंस दिखाने के बहाने नरवाना-टोहाना रेलवे लाइन के पास ले गए और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसकी जेब से 70 हजार रुपये और मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद उसे रेलवे लाइन से बांधकर फरार हो गए। वह किसी तरह से अपने आपको मुक्त करवाकर यहां पहुंचा है। पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।