2553 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर जिले में 24 घंटे में 56 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 502 हो गई हैं। 65 संक्रमित ठीक हुए हैं। 33 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 22 दिन में कोरोना के 1154 केस मिल चुके है। एक मार्च से लेकर अब तक 1287 केस मिल चुके हैं।

अस्पतालों की ओपीडी में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बुखार के मरीजों की घर जाकर कोरोना जांच करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि जांच बूथों पर अब रोज मेडिकल किट वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा संक्रमित के संपर्क में आने वाले कम से कम 12 की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जा रही है।

वसुंधरा में पांच लोग संक्रमित मिले

राजनगर ,वसुंधरा, कनावनी,विजयनगर और दीनदयालपुरी में पांच-पांच लोग संक्रमित मिले हैं। महाराजपुर में चार, मोदीनगर में दो,मिर्जापुर में दो, हिंडन विहार में दो,लोनी में दो, मुरादनगर में एक,मकनपुर में सात, कैला भट्टा में दो, डासना में दो, राजबाग में तीन, शालीमार गार्डन में एक, शिप्रा में दो व शास्त्रीनगर में दो संक्रमित मिले हैं।