पटना। राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे रही। रविवार को राज्य में कोविड संक्रमण के 1238 नए मामले मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत पर है। संक्रमण से रविवार को एक बार फिर चार लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में एक दिन में करीब डेढ़ लाख कोविड टेस्ट किए गए। प्रदेश में रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6557 रह गई है। ये राहत भरी खबर है। पटना जिले में रविवार को 158 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमण के नए मामलों में रविवार को दूसरे स्थान पर पूर्णिया रहा जहां 121 और बेगूसराय जिले में 116 नए संक्रमित मिले। शेष जिलों में आज सौ से कम नए मरीज रिपोर्ट में पाजिटिव आए हैं।